भारत की आध्यात्म नगरी अयोध्या में हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए आ रहे हैं. विदेेशी सैलानियों का भी रामलला के दरबार में तांता लगा रहता है. रविवार को भी 400 विदेशी श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए. राम की नगरी आकर विदेशी सैैलानी क्या बोले, देखिए इस रिपोर्ट में.
Every day thousands of devotees flock to the Ram temple in Ayodhya. Devotees not only from the country but also from abroad are coming to Ayodhya to see Ram Lala. In this series, 400 foreign devotees reached Ayodhya, the city of Ram, on Sunday.