नर्मदा नदी के तट मां रेवा की भक्ति के लिए ही नहीं, बल्कि भगवान शिव के लिए भी प्रसिद्ध हैं. मान्यता है कि नर्मदा का हर कंकर शंकर के समान होता है. भगवान शिव माता पार्वती के साथ नंदी के ऊपर विराजमान हैं. मान्यता है कि अपने विवाह के उपरान्त भोलेनाथ-पार्वती के साथ यहां आये थे.
The banks of river Narmada are famous not only for the devotion of Mother Reva but also for Lord Shiva. It is believed that every pebble of Narmada is like Shankar. Lord Shiva is seated on Nandi along with Mother Parvati. It is believed that Bholenath came here with Parvati after his marriage.