गायत्री मंत्र का नियमित जाप करने से बच्चों को कई फायदे होते हैं. बच्चे की शिक्षा में सुधार के लिए चन्दन या गुगुल की सुगंध का प्रयोग करें. धीरे धीरे बोल-बोलकर गायत्री मंत्र का जाप करें. कम से कम 27 या 108 बार जाप करें. अगर कोई बच्चा छोटा है और इसका जाप नहीं कर सकता तो उसके समक्ष मंत्र का जाप करें. प्रसाद में केसर या मिसरी अर्पित करें.
The power of Gayatri Mantra has the greatest effect on the minds of children. Watch the Video to Know More.