मिर्जापुर के विध्यांचल में माँ विन्ध्यवासिनी मंदिर में अनोखी घटा अभिषेक पूजा संपन्न हुई। हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद घड़े में पानी भरकर मंदिर में चढ़ाया। चैत नवरात्र मेले के बाद मंदिर की गंगाजल से धुलाई की परंपरा अनादि काल से चली आ रही है। मान्यता है कि नवरात्र के दौरान विन्ध्यवासिनी धाम में देश के कोने-कोने से साधक भूत प्रेत योगिनी का आवाहन करते हैं।