धन की देवी की उपासना हर समय फलदायी मानी गई है, लेकिन श्राद्ध के महीने में महालक्ष्मी की उपासना की जाए, तो उससे धन की देवी शीघ्र प्रसन्न होती है. पितृ पक्ष में देवी लक्ष्मी की पूजा प्रथम कल्याणकारी है. लेकिन कुछ नियम और भी है. यदि आप धन की बचत नहीं कर पा रहे या कारोबार में उन्नति का वरदान चाहते हैं. आप इन उपायों को कर सकते हैं.