केदारनाथ धाम आने वाले यात्रियों के लिये अच्छी खबर है. आनेवाले वर्षों में अब केदारनाथ धाम आने वाले यात्रियों को रोप-वे की सुविधा भी मिल पायेगी. इसी साल केदारनाथ के लिए रोप-वे का निर्माण शुरू होने वाला है. फिलहाल गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक नौ किलोमीटर की रोप-वे लाइन का निर्माण किया जायेगा. नौ किलोमीटर लंबी इस रोप-वे लाइन का निर्माण करीब नौ सौ करोड़ की लागत से किया जायेगा। इसमें चार स्टेशन बनाये जाएंगे.
There is good news for the travelers coming to Kedarnath Dham. In the coming years, the passengers coming to Kedarnath Dham will also be able to get the facility of ropeway. This year, the construction of ropeway for Kedarnath is going to start.