होली की धूम चारों तरफ दिख रही है. कई जगहों पर होली की परंपरा निभाई जा रही है इसी कड़ी में दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में भी होली से पहले से ही होली जैसा माहौल देखा जा सकता है. भक्त यहां पहुंच रहे हैं और मां कालका को रंग और गुलाल चढ़ा रहे हैं. साथ ही एक दूसरे को रंग लगा रहे हैं. कालकाजी मंदिर में हर साल होली से पहले ऐसा ही माहौल रहता है और इस साल भी भक्त होली से पहले यहां पहुंचकर माता के साथ अपनी होली मना रहे हैं.