हिंदुस्तान की परंपराओं और संस्कृति में एक से एक मौके हैं. जिनमें देश की सांस्कृतिक विरासत की देखने झलक मिलती है. ऐसी ही एक रस्म हिमाचल में अदा की जाती है महाशिवरात्रि पर. जहां तीन दिन तक उत्सव मनाया जाता है और एक दिन पहले रविवार को इसका समापन हुआ. तीन दिन चलने वाले इस पर्व के शुरुआत से लेकर समापन तक नजारा आपको आस्था से लबरेज कर देता है.
International Mahashivratri festival has started in Mandi district of Himachal. A crowd of people was seen in Jalebi starting from the temple of Madurai till Paddal Maidan.