इस विशेष शो में आपका स्वागत है. आज माघ पूर्णिमा है. सनातन धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है. खास तौर पर माघ मास की पूर्णिमा तिथि काफी शुभ मानी जाती है. माघ पूर्णिमा की महिमा और इस पावन अवसर पर कैसे होगा कल्याण. इसके बारे में बातचीत करने के लिए हमारे साथ ज्योतिषाचार्य भी हैं. जिनके साथ हम माघ पूर्णिमा के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे.
The glory of Magh Purnima and how will be the welfare on this auspicious occasion. We also have an astrologer with us to talk about this.