हर वृक्ष और हर पौधा अपने अंदर एक विशेष गुण रखता है. शमी का संबंध शनिदेव से कैसे है ये तो आपने जाना चलिए अब आपको बताते हैं कि कैसे आपको शमी के पौधे की पूजा करनी है जिससे आपको शनि की पीड़ा से मुक्ति मिल सके. शनि के क्रोध से कांपता है इंसान, लेकिन शमी की पूजा से शनि होंगे मेहरबान वैसे भी. शनि न्याय की देवता कहे जाते हैं, लेकिन उन्हें प्रसन्न करना आसान नहीं है. आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.