राम भक्तों ने जब से ख़बर सुनी है कि राम लला की मूर्ति के निर्माण के लिए नेपाल से शालिग्राम शिलाएं लाई जा रही हैं, सभी के मन में ये सवाल है कि आखिर मूर्ति के निर्माण के लिए शालिग्राम शिलाओं का ही चुनाव क्यों किया गया और क्या वजह है कि ये शिलाएं हमें खास तौर पर नेपाल से मंगवानी पड़ीं. दरअसल शालिग्राम शिलाओं का धार्मिक और पौराणिक महत्व है. देखिए ये रिपोर्ट.
Two Shaligram stones have been dispatched to India's Ayodhya from Nepal for the construction of idols of Ram and Janaki. Know the significance of Shaligram stones.