सोमवती अमावस्या के मौके पर हरिद्वार समेत देश की पवित्र नदियों में लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. श्रद्धालु यहां पूजा पाठ और उपासना में जुटे हैं. सोमवती अमावस्या साल में एक या दो बार ही पड़ती है. आज सोमवती अमावस्या का योग है. ये सुबह तीन बजकर 57 मिनट से लेकर 11 बजकर तीन मिनट तक है. इसके बाद से पूरे दिन शिव योग रहेगा. मान्यता है कि अमावस्या पर गंगा स्नान करने से देवों के देव महादेव की विशेष कृपा बरसती है. इस योग में गंगा स्नान करने से शत्रुओं पर विजय मिलती है.
On the occasion of Somvati Amavasya, people are taking a dip of faith in the holy rivers of the country including Haridwar. Devotees are engaged in worship and worship here.