नवरात्रि के नवें दिन माँ सिद्धिदात्री की पूजा होती है. इनकी पूजा उपासना करने से समस्त प्रकार की मनोकामनाएँ पूरी होती हैं. नवमी के दिन अगर केवल इन्ही की पूजा कर ली जाय तो व्यक्ति को सम्पूर्ण देवियों की पूजा का फल मिल सकता है. इस दिन कमल के पुष्प पर बैठी हुई देवी का ध्यान करना चाहिए. देवी को विभिन्न प्रकार के सुगन्धित पुष्प अर्पित करने चाहिए. नवमी के दिन देवी को शहद अर्पित करना चाहिए.इस दिन दुर्गा सप्तशती तथा कवच, कीलक और अर्गला का पाठ लाभकारी होता है.
Maa Siddhidatri is worshiped on the ninth day of Navratri. All kinds of wishes are fulfilled by worshiping them. Watch The Video To Know More.