श्रीकृष्ण (krishna) जन्माष्टमी (janmashtmi) का पावन अवसर नजदीक आ रहा है. ऐसे में मथुरा (mathura) में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और वृंदावन (vrindavan) में बांकेबिहारी (bankebihari) जी के मंदिर सहित पूरे ब्रजमंडल में अभूतपूर्व हर्षोल्लास का माहौल है. इसका कारण यह भी है कि इस बार कन्हैयालाल जी का 5 हजार 2 सौ 51 वां जन्मदिन मनाया जाएगा.