Lal Bagh Ka Raja: गणेश चतुर्थी के मौके पर मुंबई कई भव्य गणेश पंडाल सजते हैं. उन्हीं में एक है लालबाग के राजा का पंडाल, जिनका दरबार पूरी तरह से सज चुका है और लालबाग के राजा भी अपने पंडाल में स्थापित हो चुके हैं. हर साल गणेशोत्सव के मौके पर लाल बाग के राजा का आशीर्वाद लेने हजारों नहीं लाखों की संख्या में भक्त दूर-दूर से आते हैं. इन भक्तों में फिल्मी सितारें से लेकर नेता...और उद्योपति से खिलाड़ी भी शामिल होते हैं.