गणेश महोत्सव के दिन अति शुभकारक होते हैं. इन दिनों में गणपति की विशेष पूजा-उपासना से हर प्रकार का वरदान पाया जा सकता है क्योंकि गणपति महोत्सव के दिनों बप्पा अपने भक्तों के साथ धरती पर ही रहते हैं. ऐसे में उन्हें प्रसन्न करना और मनचाहा वर मांगना आसान हो जाता है. भगवान गणेश की पूजा से आपको एकाग्रता का वरदान भी मिल सकता है.
In this video of Prarthna Ho Swikaar, we suggest measures of how you can improve your memory power by Lord Ganesha's blessings.