भगवान नृसिंह ने हिरण्याकश्यप का संहार कर प्रहलाद के साथ संसार कल्याण किया. पौराणिक मान्यता ये है कि जो भी साधक नृसिंह जयंती के लिए शास्त्रीय विधान से साथ भगवान नृसिंह की पूजा आराधना करता है भगवान नृसिंह सदा उसके साथ रक्षा कवच के रूप में मौजूद रहते हैं. अब आपको सुनाते हैं वो धार्मिक पौराणक कथा जो बताती है कि हमेशा सौम्य दिखने वाले भगवान विष्णु ने इतने रौद्र स्वरूप में अवतार क्यों लिया था.
Narasimha Jayanti is celebrated on Vaishakha Shukla Chaturdashi. In this video of Prarthna Ho Swikaar, we share the mythological story related to Lord Narasimha.