मां चंद्रघंटा अपने भक्तों की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहती हैं. देवी मां के माथे पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र सुशोभित है और इसीलिए इन्हें चंद्रघंटा के नाम से जाना जाता है. माता चंद्रघंटा को देवी दुर्गा का उग्र रूप माना जाता है. दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में मां चंद्रघंटा की पूजा हुई. भक्तों की मौजूदगी में भव्य और दिव्य आरती हुई.
Maa Chandraghanta was worshiped in the Jhandewalan temple of Delhi. A grand and divine Aarti took place in the presence of devotees. Watch the Video to know more.