नवरात्र के रंग अब पूरे देश में दिखने लगे हैं. इस पावन पर्व पर तमाम श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा जाते हैं. लेकिन दिल्ली के प्रीत विहार में एक ऐसा मंदिर भी है जो बिल्कुल माता वैष्णो देवी मंदिर के तर्ज पर बना है. करीब 140 फीट लंबी इस गुफा के आखिरी हिस्से में भैरो नाथ जी का मंदिर भी बना है. कटरा के वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर ही यहां भी भैरो नाथ के दर्शन के बाद ही श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना पूर्ण मानी जाती है.
Today we are giving you the darshan of such a temple in Delhi which is built exactly on the lines of Mata Vaishno Devi Temple. Devotees come forward through this cave to have darshan of the Mother Goddess.