पंच केदारों में से द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के कपाट 21 मई और तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुलेंगे. बैसाखी पर्व पर दोनों धामों के शीतकालीन गद्दी स्थलों में पंचांग गणना के अनुसार कपाट खुलने का दिन तय किया गया. मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली 19 मई को शीतकालीन गद्दी स्थल से रवाना होगी और 21 मई को धाम पहुंचेगी. तुंगनाथ की डोली 30 अप्रैल को रवाना होकर 2 मई को धाम पहुंचेगी.