महाकुंभ में सुरक्षा के साथ-साथ यातायात को लेकर भी खास व्यवस्था की गई है. गाड़ियों की पार्किंग के लिए 102 जगह निर्धारित किए गए हैं. तो सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. कुल मिलाकर ऐसे इंतजाम किए जा रहे हैं कि ये आयोजन न केवल श्रद्धालुओं के लिए एक धार्मिक अनुभव हो. बल्कि यह पूरी तरह से सुरक्षित और सुव्यवस्थित भी हो.