Mahakumbh 2025 Live: अमृत स्नान के लिए अखाड़ों के साधुृ संत ही नहीं भक्तों में भी जोश है. रात से ही कुंभ के मेला क्षेत्र में काफी हलचल है. सभी मकर संक्रांति के इस पावन पर्व पर पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगाने के लिए पहंच रहे हैं.