माघ पूर्णिमा पर विशेष योग बनता है. इस दिन चंद्रमा अपनी 16 कलाओं से परिपूर्ण होता है. हर राशि के लिए अलग-अलग उपाय बताए गए हैं. मेष राशि वालों को गुड़ और धान्य का दान करना चाहिए. वृषभ राशि वालों को सफेद वस्तुओं का दान शुभ रहेगा. मिथुन राशि वालों को धार्मिक कार्यों पर धन खर्च करना चाहिए. कर्क राशि वाले चंद्रदेव की आराधना कर सकते हैं. सभी को गंगाजल से स्नान करना चाहिए. इस दिन किए गए दान और पूजा से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है.