Mahakumbh 2025 live: दिन हो या रात..भगवान के भजन के लिए समय की कोई पाबंदी नहीं है. प्रयागराज के महाकुंभ में चौबीसों घंटे रामनाम की धुन गूंज रही है. हमारे संवाददाता संजय शर्मा ने देखा साधु-संतों के एक पड़ाव पर आधी रात के बाद भी अखंड रामधुन चल रही थी. आप भी देखिए...