Mahakumbh News: महाकुंभ में साधु-संतों का जमावड़ा लगना शुरु हो गया है. देश ही विदेशों से भी संत पहुंच रहे हैं... लेकिन सबसे बड़े आकर्षण का केन्द्र बन रहे हैं नागा साधु.. नागा साधुओं की अपनी अनोखी दुनिया होती है...तन में भभूत लगाए तपस्या में लीन नागा साधुओं के सन्यास ग्रहण की प्रक्रिया भी काफी कठिन होती है... चलिए नागा साधुओं के बारे में आपको बताते हैं... साथ ही आपको जंघम साधुओं से भी आपको परिचय कराएंगे.