आज की ये खबर प्रयागराज महाकुंभ में लापता लोगों की तलाश से जुड़ी हुई है. मौनी अमावस्या के अमृत स्नान में 30 लोगों की जान चली गई थी. जबकि अभी भी कई लोग लापता हैं. ऐसे लापता लोगों के परिजन खासे परेशान हैं. ये लोग अपने परिजनों के फोटो और मोबाइल तस्वीरें दिखा दिखाकर जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. कई दर्दनाक कहानियां सामने आ रही हैं. जिसे सुनकर दिल बैठ जाता है. ऐसे में जरूरी है कि प्रयागराज आस्था की डुबकी लगाने से पहले मेला प्रशासन की अपील और चेतावनियों को लेकर खुद सतर्क हो जाएं.