Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे भव्य-दिव्य महाकुंभ में साधु-संतों-संन्यासियों और श्रद्धालुओं की जमघट लगी है. सनातन का जयघोष हो रहा है. साधु-संतों के अखाड़ों की धर्मध्वजा शान से लहरा रही है. इस महाकुंभ में अब तक दो मुख्य स्नान पर्वों का आयोजन हो चुका है. पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के स्नान संपन्न हो चुके हैं. अब मौनी अमावस्या की बारी है.