नवरात्र के अष्टमी पर माँ महागौरी की पूजा का विधान है. माँ का आठवां स्वरूप सुख, शांति और समृद्धि का वरदान देता है. अष्टमी और नवमी पर कन्या पूजन की परंपरा है. पंडितों के अनुसार, इस बार अष्टमी तिथि शुक्रवार रात से शनिवार शाम तक रहेगी. माँ महागौरी की पूजा से विवाह संबंधी बाधाएं दूर होती हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं. नवरात्रि में कन्या पूजन का महत्व बताया गया है. देवी के नौ स्वरूपों का वर्णन किया गया है जो हर स्त्री के जीवन में दिखते हैं. कन्या पूजन के लिए एक से दस वर्ष तक की कन्याओं को चुना जाता है. राशि के अनुसार कन्याओं को उपहार देने की सलाह दी गई है. नवरात्रि का वैज्ञानिक महत्व बताया गया है जिसमें शरीर का डिटॉक्सिफिकेशन और इम्युनिटी बढ़ाना शामिल है. कन्या पूजन में श्रद्धा भाव का महत्व बताया गया है.