हरतालिका तीज का व्रत अत्यंत कठिन है. क्योंकि इसमें कुछ खाना-पीना तो दूर. पानी पीना भी वर्जित होता है. इस साल हरतालिका तीज का व्रत बहुत ही शुभ संयोग में है. इस दिन चार शुभ संयोग बन रहे हैं. रवि योग, इंद्र योग के साथ चित्रा नक्षत्र तो है ही. गुरु-चंद्र के संयोग से बनने वाला गजकेसरी योग भी है. यही नहीं इस बार सात साल बाद हरतालिका पर्व सोमवार को पड़ा है. इसके चलते इस दिन की पूजा का दोगुना लाभ मिलने की मान्यता है.
The festival of Hartalika Teej is celebrated keeping in mind the unbreakable relationship between Lord Shiva and Mother Parvati. This festival is mainly dedicated to Mother Parvati. Therefore, the practice of Solah Shringar has been prevalent among married women since ancient times.