पद्मा एकादशी(Padma Ekadashi) की पौराणिक मान्यताएं है कि इस व्रत की गाथा श्रीकृष्ण ने अर्जुन की बताई थी. कहते हैं कि इस व्रत को करने से अश्वमेध यज्ञ(Ashwamedha Yagna) के बराबर पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. पद्मा एकादशी के व्रत(Padma Ekadashi Vrat) को अगर उत्तम विधि से पूरा किया जाए, तो जीवन की हर बाधा दूर हो सकती है, तो जानिए भाद्रपद महीने(Bhadrapada month) के इस एकादशी(Padma Ekadashi 2024) से जुड़ी हुई कुछ दिव्य बातें. इस दिन कैसे होगी मनोकामनाओं की पूर्ति और कौन से ऐसे महाप्रयोग है जिससे आप पद्मा एकादशी पर कर सकते हैं.