ज्योतिष के जानकारों का ये मानना है कि पितृपक्ष में हमारे पूर्वज किसी ना किसी रूप में धरती पर आते हैं और परिवारजनों को खुशियों का वरदान देते हैं इसीलिए पितृपक्ष में कौआ, गाय, चींटियों आदि जीवों की सेवा करने का विधान है. पितृपक्ष में दान पुण्य करने से कुंडली के अशुभ ग्रह तो शांत होते ही है साथ ही आपको पितरों की महाकृपा मिलती है. लेकिन पितृपक्ष में पंचबलि भी विशेष महत्व रखती है.
In this video of Prarthna Ho Swikaar, we explain what is Panch Bali and its method and significance in Pitru Paksha.