प्रयागराज में महाकुंभ के दिन महाशिवरात्री पर सनातन संस्कृति का धुलभ संयोग देखने को मिला. संगम में आस्था का सैलाब उमड़ा जहाँ अब तक 1,00,00,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कर लिया है. ये आंकड़ा शाम तक और बढ़ने की संभावना है. वहीं कुंभ में अब तक कुल 65,00,00,000 से ज्यादा लोगों ने स्नान कर लिया है. इस महाकुंभ में राजनीति से लेकर बिजनेसमैन और फिल्मी हस्तियों ने आस्था की डुबकी लगाई.