रामनवमी और नवरात्रि के समापन पर देशभर में उत्सव का माहौल है. अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम का विशेष अभिषेक और सूर्य तिलक होगा. मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. माँ सिद्धिदात्री की पूजा की जा रही है. घरों में कन्या पूजन और भोज का आयोजन किया जा रहा है. विशेषज्ञों ने पूजा विधि और महत्व पर प्रकाश डाला है. नवरात्रि के आखिरी दिन माँ सिद्धिदात्री की पूजा की जा रही है. साथ ही अयोध्या में रामलला का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. माँ वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचने वाले भक्तों का तांता लगा है. अयोध्या में भव्य तैयारियां की गई हैं और दोपहर 12 बजे सूर्य तिलक होगा.