नवरात्रि(Navratri) को शक्ति की उपासना का महापर्व माना जाता है. इसको नौ देवियों की गुणगान का पर्व भी माना जाता है. नौ दिनों तक चलने वाली नवरात्रि की शुरुआत कल से होने जा रही है. नवरात्रि के पहले दिन मां के शैलपुत्री(Maa Shailputri) के स्वरुप को पूजा जाता है. आज हम आपको मां शैलपुत्री( Worship of Maa Shailputri ) की स्वरुप की महिमा के बारे में बताते हैं. साथ ही हम आपको मां शैलपुत्री से जुड़े महाप्रयोग आपको बताते हैं.