Sarva Pitru Amavasya: सिलीगुड़ी के लालमोहन मल्लिक निरंजन घाट पर पवित्र नदियों पर डूबकी लगाने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ा है. दरअसल अमावस्या के दिन गंगा घाट पर पूर्वजों की आत्मा की शांति और मुक्ति के लिए तर्पण, पिंडदान और स्नान दान धार्मिक अनुष्ठान किये जाते हैं. जिसके लिए पवित्र नदियों में स्नान के लिए सुबह से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है.