सावन का पावन महीना चल रहा है. दूर-दूर से शिव भक्त गंगाजल भरने के लिए गंगा तटों और दूसरी पवित्र नदियों का रूख कर रहे हैं. कांवड़ यात्रा के दौरान भोलेनाथ की भक्ति के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. सहारनपुर में कांवड़ यात्रा मार्ग पर कुछ ऐसे शिव भक्त दिखे, जिनके कांधे पर शिव की प्रतिमा वाली कांवड़ थी. वहीं कांवड़ यात्रा के दौरान कलयुग का श्रवण कुमार दिखने को मिला. मेरठ के शिव भक्त बिट्टू अपने माता-पिता को कांवड़ में बैठाकर कांवड़ यात्रा पूरी करा रहे हैं.
In Sawan 2024, Shiva devotees are going the banks of Ganga and other holy rivers to collect Gangajal. In Kanwar Yatra Different shades of devotion Seeing. In Saharanpur Uttar Pradesh,few Shiva devotees were seen on the Kanwar Yatra route, who had Kanwar with the idol of Shiva on their shoulders. Shiv devotee Bittu of Meerut is completing the Kanwar Yatra by making his parents sit in the Kanwar.