आज देश भर में मनाया जा रहा हरतालिका तीज का पर्व. पति की लंबी उम्र की कामना के लिए सुहागिने रखतीं हैं निर्जला व्रत. हरतालिका तीज को लेकर मान्यता है कि भगवान शिव और माता पार्वती का हुआ था पुनर्मिलन. पौराणिक कथा के मुताबिक गंगा नदी के तट पर माता पार्वती ने भूखे-प्यासे रहकर की थी तपस्या.
Today the festival of Hartalika Teej is being celebrated. Today women observe Nirjala fast for the long life of their husbands. Also, on this day, along with Lord Shiva, Mother Parvati is also duly worshipped. There is also a tradition of observing a strict Nirjala fast on Hartalika Teej.