जोधपुर में लगा अनोखा धींगा गवर मेला चर्चा में है और उसकी वजह है गवर माता को 20 करोड़ के गहनों का चढ़ावा. गवर माता को पार्वती का रुप माना जाता है. इस बार मेले में गवर माता को 20 करोड़ के गहनों से सजाया गया है. ये उत्सव 16 दिन तक चलता है. इसे अनुष्ठान के तौर पर महिलाएं करती हैं. पर्व के दौरान दिन एक ही बार भोजन ग्रहण किया जाता है. मेले में झांकियां निकाली जाती हैं और महिलाएं अलग-अलग देवताओं के रूप में दिखाई देती हैं.
The unique Dhinga Gavar fair held in Jodhpur is in discussion and the reason for this is the offering of ornaments worth 20 crores to Gavar Mata. Gavar Mata is considered as the form of Parvati. This time Gavar Mata has been decorated with ornaments worth 20 crores in the fair. This festival lasts for 16 days. Women do this as a ritual. Food is taken only once a day during the festival. Tableaux are taken out in the fair and women appear as different deities.