आमजन की भक्ति की तस्वीर तो आपने देख ली अब देखिए सितारों की भक्ति की एक झलक. वो भी बप्पा की भक्ति से सराबोर है. वैसे रील लाइफ हो या रियल लाइफ बॉलीवुड बाप्पा का जयकारा लगाने में पीछे नहीं रहता. टीवी कलाकार हों या फिल्म जगत की हस्तियां, हर कोई बप्पा की भक्ति में रमा है. शिल्पा शेट्टी अपने घर गणपति स्थापना कर चुकी हैं तो वहीं कुछ सितारे बप्पा के स्वागत-सत्कार की तैयारियों में जुटे हैं.
You have seen the picture of the devotion of the common people, now see a glimpse of the devotion of the stars. He too is drenched in Bappa's devotion. Be it reel life or real life, Bollywood never lags behind in praising Bappa.