सूर्यग्रहण हमेशा अमावस्या के दिन ही लगता है और वैदिक पंचांग के मुताबिक आज सोमवती अमावस्या भी है. धार्मिक ग्रंथों में सोमवती अमावस्या का विशेष महत्व है. इस दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान-दान करने के बाद पूजा-पाठ करने का विधान है. सोमवती अमावस्या का दिन अपने पितरों को मनाकर उनका आशीर्वाद लेने का दिन भी माना जाता हैं.
A solar eclipse always occurs on Amavasya day and according to the Vedic calendar, today is also Somvati Amavasya. Somvati Amavasya has special significance in Hindu Dharm. Watch the Video to know more.