आज गणेश उत्सव का 9वां दिन है. इस दौरान देशभर में भगवान गजानन की आराधना की जा रही है. मायानगरी मुंबई में बाप्पा के रंग में रंगी हुई है. लालबागचा के राजा के दरबार में नेता और अभिनेता से लेकर चाहें आम हो या खास हर कोई हाजिरी लगा रहा है. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने गजानन को पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की.