भगवान शिव की नगरी काशी में मां सरस्वती का बाकायदा ऐसा मंदिर है जहां उनके द्वादश रूपों की पूजा होती है. दक्षिण भारतीय शैली में बने मंदिर को लेकर दावा किया जाता है कि ऐसे द्वादश विग्रह उत्तर भारत में कहीं और नहीं है.
In Lord Shiva's city Kashi, there is a temple of Mother Saraswati where her twelve forms are worshipped. Regarding the temple built in South Indian style, it is claimed that such twelve idols are not found anywhere else in North India.