यूपी के मुज़फ्फरनगर का बालाजी मंदिर इन दिनों सुर्खियों में है. वजह है मंदिर परिसर में लगा ये नोटिस बोर्ड. जिसमें कहा गया है कि चाहे पुरुष हों या महिलाएं मंदिर में मर्यादित कपड़े पहनकर आए. श्रद्धालुओं के छोटे कपड़ों पर ऐतराज जताया गया है. कहा गया है कि अगर कोई श्रद्धालु हाफ पैन्ट, बर्मुडा, मिनी स्कर्ट, नाइटसूट या कटी फटी जीन्स पहने हुए हैं तो वो बाहर से ही बालाजी के दर्शन करे. तर्क है कि एक तो मंदिर बालाजी यानी ब्रम्हचारी हनुमानजी का है और दूसरा ये कि मंदिर में छोटे कपड़े पहन कर आने से महिला हो या पुरुष, कई बार दूसरे श्रद्धालुओं के लिए स्थिति असहज हो जाती है.
Balaji temple of Muzaffarnagar in UP is in headlines these days. The reason is this notice board installed in the temple premises. In which it has been said that whether men or women come to the temple wearing decent clothes. Objection has been raised on the small clothes of the devotees. It has been said that if a devotee is wearing half pants, Bermuda, mini skirt, nightsuit or torn jeans, then he should visit Balaji from outside. The argument is that one, the temple belongs to Balaji i.e. Brahmachari Hanumanji and secondly, coming to the temple wearing short clothes, be it a woman or a man, sometimes the situation becomes uncomfortable for other devotees.