नवरात्रि का पर्व बड़े ही आस्था और उल्सास भरे माहौल के बीच मनाया जा रहा है. दूसरे दिन मां भगवती ब्रह्मचारिणी की उपासना और आराधना का विधान है. सुबह से ही देशभर के मंदिरों में श्रद्धालु मातारानी के दर्शन पूजन के लिए उमड़ रहे हैं. वाराणसी में दुर्गाघाट पर बना माता ब्रह्मचारिणी का ये मंदिर भक्तों से गुलजार है. यहां सुबह से ही माँ के दरबार में मत्था टेकने और भगवती के दूसरे स्वरुप की पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ जुट रही है.
What is the beauty of the famous Brahmacharini temple of Varanasi. Our colleague Roshan Jaiswal is telling how the joy is among the devotees.