Bageswar Dham: अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कह रहे हैं कि प्रकृति का नियम है, जैसा बीज वैसा फल. मनुष्य जैसे कर्म करेगा, उसे उसका वैसा ही फल मिलेगा, अर्थात जैसे बीज बोओगे वैसा ही फल पाओगे. यदि मनुष्य अच्छी सोच के बीज बोएगा तो अच्छा फल मिलेगा. अगर बुरी सोच के बीच बोएगा तो बबूल ही मिलेगा. देखिए अच्छी बात पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ.