इस साल होली के दिन साल का पहला ग्रहण लगा. चंद्रग्रहण के बाद अब नवरात्र के मौके पर सूर्य ग्रहण लगने वाला है. लगभग 50 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है कि 2024 का पहला सूर्य ग्रहण सबसे लंबे वक्त तक रहने वाला है. सूर्यग्रहण को लेकर नासा ने भविष्यवाणी की है कि, इस बार सूर्य ग्रहण के दौरान काफी अंधेरा दिख सकता है. एक समय स्थिति ऐसी भी हो सकती है कि, दिन के वक्त ही रात या शाम जैसा नजारा हो जाएगा.
This year the first eclipse of the year occurred on the day of Holi. After the lunar eclipse, now a solar eclipse is going to occur on the occasion of Navratri. After almost 50 years, such a coincidence is taking place that the first solar eclipse of 2024 is going to last for the longest time.