साइंस

नजदीक से कैसा दिखता है चांद? ISRO ने शेयर की Chandrayaan 3 की भेजी नई तस्वीरें

gnttv.com
  • 21 अगस्त 2023,
  • Updated 9:59 AM IST
1/4

चंद्रयान 3 का विक्रम लैंडर कुछ ही घंटों बाद चांद की सतह पर उतरेगा. 23 अगस्त को शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चांद की सतह पर उतरने की उम्मीद है. इस बीच इसरो ने एक बार फिर चंद्रयान 3 की कुछ तस्वीरें जारी की हैं.

2/4

जिस कैमरा से इन तस्वीरों को लिया गया है, वो एक सुरक्षित लैंडिंग क्षेत्र का पता लगाने में सहायता करता है. इस कैमरे की मदद से बिना बोल्डर और खाइयों के बिना लैंडिंग में मदद करता है.

3/4

इन तस्वीरों में चांद नजदीक से दिखाई दे रहा है. चंद्रयान 3 की भेजी इन नई तस्वीरों में चांद पर गड्ढे भी दिखाई दे रहे हैं.

4/4

चंद्रयान 3 का विक्रम लैंडर ने डीबूस्टिंग भी पूरी कर ली है. विक्रम चांद की सतह की काफी करीब पहुंच गया है. 23 अगस्त को चांद की सतह पर लैंड करेगा.