साइंस

आसमान में दिखा दुर्लभ नजारा, एक साथ नजर आए चंद्रमा, बृहस्पति और शुक्र

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2023,
  • Updated 3:53 PM IST
1/4

बीते दिनों आसमान में एक बेहद मनमोहक नजारा देखने को मिला. दुर्लभ खगोलीय घटना में चंद्रमा, बृहस्पति और शुक्र एक साथ नजर आए. इस घटना से जुड़ी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

2/4

चंद्रमा के साथ दोनों ग्रहों की चमक से आसमान बेहद खूबसूरत नजर आया. यूके स्पेस एजेंसी और यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की हैं.

3/4

ऐसा ही अनोखा नजारा 1 मार्च को भी नजर आने वाला है. वैज्ञानिकों के अनुसार शुक्र और बृहस्पति एक दूसरे के करीब बढ़ रहे हैं और 1 मार्च को तीनों एक साथ दिखाई देंगे. बेशक दोनों एक दूसरे से काफी दूर हैं लेकिन दोनों ग्रह एक ही दिशा में आने वाले हैं तो हमें देखने पर ऐसा लगेगा जैसे वो मिल रहे हैं.

4/4

शुक्र, सूर्य और चंद्रमा के बाद आकाश में तीसरा सबसे चमकीला ग्रह है. यह इतना चमकदार है कि कभी-कभी इसे दिन के उजाले में भी देखा जा सकता है.