2014 में धरती से टकराने वाला ऑब्जेक्ट क्या था…'उल्कापिंड' या 'एलियन'?

हावर्ड के वैज्ञानिकों अमीर सिराज और अब्राहम लोएब ने हाल ही में ट्विटर पर लिखा कि 2014 में दूसरे स्टार सिस्टम से एक अंतरिक्ष चट्टान ने धरती पर हमला किया था. उस दौरान अमेरिकी अंतरिक्ष विभाग ने उसकी स्पीड देखकर वैज्ञानिकों के पता चल गया कि वो एक्स्ट्रासोलर है.

2014 में धरती से टकराने वाला ऑब्जेक्ट क्या था…'उल्कापिंड' या 'एलियन'?
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST
  • धरती पर आने वाला पहला इंटरस्टेलर ऑब्जेक्ट
  • हावर्ड के वैज्ञानिकों ने किया शोध

धरती के अलावा दुसरे ग्रहों पर जीवन के होने संभावना कई सालों से जताई जा रही है. वैज्ञानिकों का भी मानना है कि धरती के अलावा दूसरे ग्रहों पर भी जीवन हो सकता है. हालांकि अभी तक इसके कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं. लेकिन इसके बावजूद भी आए दिन धरती पर एलियन या फिर यूएफओ के देखे जाने की बात कहा जाती है. अब एलियंस के बारे में यूएस स्पेस कमांड ने एक बड़ा खुलासा किया है.

धरती पर आने वाला पहला इंटरस्टेलर ऑब्जेक्ट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूएस स्पेस कमांड ने हाल ही में पुष्टि की है कि जनवरी 2014 में धरती से जो उल्का पिंड टकराया था, वो असल में एलियन था. जो किसी दूसरे सौर मंडल से आया था. इसे धरती पर आने वाला पहला इंटरस्टेलर ऑब्जेक्ट भी माना जा रहा है.

हावर्ड के वैज्ञानिकों ने किया शोध
हावर्ड के वैज्ञानिकों अमीर सिराज और अब्राहम लोएब ने हाल ही में ट्विटर पर लिखा कि 2014 में दूसरे स्टार सिस्टम से एक अंतरिक्ष चट्टान ने धरती पर हमला किया था. उस दौरान अमेरिकी अंतरिक्ष विभाग ने उसकी स्पीड देखकर वैज्ञानिकों के पता चल गया कि वो एक्स्ट्रासोलर है. एक्स्ट्रासोलर का मतलब है कि वो दूसरे सौरमंडल से आया था. इसके अलावा उसकी माप मात्र 1.5 फीट है. 

काफी वक्त तक था छिपा
जिन लोगों ने उस उल्कापिंड की स्टडी की थी, वो कभी पीयर रिव्यू नहीं हुए. यहां तक की ये शोध किसी जर्नल में भी पब्लिश नहीं हुआ. हालांकि अब यूएस स्पेस कमांड ने वैज्ञानिकों के नतीजे को सही माना है. उसके बाद इसके लिए मेमो भी निकाला गया, और 6 अप्रैल, 2022 को सार्वजनिक कर दिया गया.

धरती पर आने वाला पहला एलियन
ट्वीट में कमांड सेंटर के डिप्टी लेफ्टिनेंट कमांड सेंटर के डिप्टी कमांडर जनरल जॉन ई शॉ ने कहा कि साल 2019 में किया गया फायरबॉल का विश्लेषण सटीक था. ये इस बात की पुष्टि करता है कि ये दूसरे तारों के समूह से आया उल्कापिंड था. सरल भाषा में समझें तो ये हमारे सौरमंडल में दूसरे किसी तारों के समूह से आने वाला पहला एलियन मेहमान था. जो धरती के वायुमंडल में आते ही धमाके के साथ खत्म हो गया.

 

Read more!

RECOMMENDED