जानना चाहते हैं कब होगी आपकी मौत? AI के जरिए बताएगा डेथ क्लॉक ऐप! जानिए कैसे काम करता है ये ऐप

AI पावर्ड इस ऐप को डेथ क्लॉक नाम दिया गया है. ये ऐप आपकी जीवनशैली और आदतों के आधार पर मौत की तारीख निकाल सकता है. जुलाई में लॉन्च होने के बाद से अब तक इसे 125,000 से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और धीरे-धीरे इस ऐप की लोकप्रियता बढ़ रही है.

Death Clock
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST
  • इस ऐप से पता लगा सकते हैं अपनी मौत की तारीख
  • लोगों के बीच खूब लोकप्रिय हो रहा यह ऐप

कहते हैं इंसान की मौत कब होगी इसकी भविष्यवाणी कोई भी नहीं कर सकता है लेकिन अब शायद AI की मदद से लोग अपनी मौत की सही तारीख जान पाएंगे. 

AI पावर्ड इस ऐप को डेथ क्लॉक नाम दिया गया है. ये ऐप आपकी जीवनशैली और आदतों के आधार पर मौत की तारीख निकाल सकता है. जुलाई में लॉन्च होने के बाद से अब तक इसे 125,000 से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और धीरे-धीरे इस ऐप की लोकप्रियता बढ़ रही है. आप इस ऐप को मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं.

डेथ क्लॉक ऐप कैसे काम करता है?
इस ऐप को ब्रेंट फ्रैंसन ने बनाया है. डेथ क्लॉक यूजर्स को उनकी संभावित मौत की जानकारी देने के लिए 1,200 से ज्यादा लाइफ प्रिडिक्शन स्टडीज और 53 मिलियन यूजर्स के डेटासेट का इस्तेमाल करता है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक ऐप यूजर्स की मृत्यु की संभावित तारीख का अनुमान लगाने के लिए उनकी डाइट, व्यायाम, तनाव के स्तर और नींद के पैटर्न जैसे कारकों को ध्यान में रखता है. ब्रेंट फ्रैंसन का मानना है कि इस ऐप से मिलने वाले नतीजे, पहले के अनुमानों से काफी बेहतर हैं.

रिटायरमेंट की बेहतर प्लानिंग में मददगार है ऐप
अपनी मौत की तारीख जानना आपकी वित्तीय योजना के लिए भी उपयोगी है. डेथ क्लॉक जैसे एआई-पावर्ड टूल की मदद से लोग अपने रिटायरमेंट की बेहतर प्लानिंग कर सकते हैं और अपने निवेश के बारे में अच्छे निर्णय ले सकते हैं. इसके आधार पर, सरकारें और बीमा कंपनियां जीवन बीमा और पेंशन फंड पॉलिसी कवरेज को मापती हैं. ये ऐप सिर्फ आपकी मौत का अनुमान ही नहीं लगाता, बल्कि यूजर्स को जीवनशैली में सुधार करने के सुझाव भी देता है.

इस ऐप को बनाने वाले ब्रेंट फ्रैंसन का कहना है कि 'डेथ क्लॉक' का उद्देश्य डर पैदा करना नहीं, बल्कि लोगों को समय रहते जागरूक करना है. लाइफस्टाइल में छोटे-छोटे बदलावों से बड़ा फर्क लाया जा सकता है.

Read more!

RECOMMENDED